Jio

Jio से मुकाबला करने के लिए Airtel ने लॉन्च कर दिया सालभर वाला ये Prepaid Plan, 365 दिनों तक रोज लें 1GB डाटा, कॉलिंग भी फ्री, इतनी है इस प्लान की कीमत

जानें Airtel, Jio, Vodafone और BSNL में किसका है सबसे सस्ता सालभर वाला Prepaid Plan




गैजेट डेस्क। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारतीय एयरटेल ने नया प्लान पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 365 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान 1699 रुपए का है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। एयरटेल ने यह प्लान जियो के 1699 रुपए के प्लान की टक्कर में पेश किया है। कंपनी हिमाचल प्रदेश सर्किल में इस प्लान को लॉन्च भी कर चुकी है। जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में लॉन्च करने की तैयारी है। 

 

रोजाना मिलेगा 1GB डाटा
एयरटेल के इस प्लान में रोजाना यूजर्स को 1GB डाटा मिलेगा। इसके साथ ही 100 SMS भी मिलेंगे। डाटा की कोई डेली लिमिट नहीं होगी। यूजर्स एयरटेल टीवी ऐप के जरिए प्रीमियम कंटेंट को भी एक्सेस कर सकेंगे। 



BSNL,RELIANCE JIO, VODAFONE और AIRTEL के ये हैं सालभर वाले प्लान

AIRTEL : 1699 रु में अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉल्स। 1GB डाटा डेली। 
BSNL : 1699 रुपए में अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉल। रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। 
RELIANCE JIO : 1699 रुपए में अनलिमिटेड लोक, रोमिंग और एसटीडी कॉल्स। 1.5GB डाटा डेली। 
VODAFONE : 1499 रु में अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉल। 1GB डाटा डेली। 

Comments