UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड की कॉपियों ने शिक्षकों को किया मालामाल
Last Modified: Fri, Mar 22 2019. 12:38 IST
UP Board 10th Result यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल पर सख्ती हुई तो छात्र-छात्राओं ने कॉपियों में इस उम्मीद में नोट नत्थी करना शुरू कर दिया कि दया खाकर शिक्षक पास होने लायक नंबर तो दे ही देंगे। मूल्यांकन के दौरान जिले के सभी सात केंद्रों पर कॉपियों से नोट निकल रहे हैं। भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज में पश्चिमी यूपी से आईं हाईस्कूल की कॉपियों से जमकर नोट निकल रहे हैं। पिछले दिनों गणित की कॉपियों के हर पन्ने से 100, 200 और 500 रुपय के नोट निकले। एक शिक्षक को तो एक दिन में ही 8600 रुपये मिल गए। अन्य शिक्षकों को भी कॉपियों से हजारों रुपये मिले।
कॉपियों से नोट मिलने की जानकारी होने पर उपप्रधान परीक्षक शिक्षकों को कॉपी देने से पहले खुद ही नोट निकालने लगे। हालांकि शिक्षकों ने किसी को कुछ नहीं बताया। धीरे से नोट पॉकेट में रखकर आगे मूल्यांकन में व्यस्त हो गए।
टॉप न्यूज़
- एक दिन में एक शिक्षिका को कॉपियों से मिले 8600 रुपये
- अन्य शिक्षकों को भी हजारों रुपये मिले, पर कॉपियां हैं सादी
- अन्य शिक्षकों को भी हजारों रुपये मिले, पर कॉपियां हैं सादी
UP Board result 2019: जानें कब तक आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे
होलिका के दिन भी केंद्रों में जांची गईं कॉपियां
बुधवार को होलिका के दिन भी कॉपियां जांची गईं। हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति न के बराबर रही। कोई भी शिक्षिका कॉपी जांचने नहीं पहुंची थी। केपी इंटर कॉलेज में सुबह 8 से लेकर 2 बजे तक कॉपियां जांची गई। हालांकि कुल 444 कॉपियां ही कोठार से जारी हुई थी।
बुधवार को होलिका के दिन भी कॉपियां जांची गईं। हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति न के बराबर रही। कोई भी शिक्षिका कॉपी जांचने नहीं पहुंची थी। केपी इंटर कॉलेज में सुबह 8 से लेकर 2 बजे तक कॉपियां जांची गई। हालांकि कुल 444 कॉपियां ही कोठार से जारी हुई थी।
RRC Group D Recruitment 2019: शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम बदले
जिले के सात मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने दस दिन में पौने दस लाख कॉपियां जांच दी है। राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर की 16665, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 2078, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 19204, अग्रसेन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 5500, क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में हाईस्कूल की 11017 कॉपियां जांची गई। केएन काटजू इंटर कॉलेज में इंटर की 5625 और केपी इंटर कॉलेज में 10109 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। कुल 70198 कॉपियां मंगलवार को जांची गई। दस दिन में कुल 973963 कॉपियां जांची गई है। जिले में आवंटित 1411113 कॉपियों में से 437150 कॉपियां बची है।
Nice Article will contact for back link gujjuboxoffice@gmail.com
ReplyDeleteWhy should petrol, diesel be brought under GST? Tazaa Khabar